शारापोवा ने खेल को कहा अलविदा

पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता रूस की महिला खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने बुधवार को टेनिस को अलविदा कह दिया. शारापोवा ने वोग एंड वैनेटी फेयर में आलेख में लिखा है, मेरा शरीर बाधा बन गया था. वह कंधे की चोट से जूझ रही थीं.