मेलबर्न. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी जीत हासिल की है. गुरुवार को उसने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3 रन से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला. शेफाली यादव के 46 और निचले क्रम की उपयोगी पारी के दम पर भारत ने 8 विकेट पर 133 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम भारतीय फिरकी गेंदबाजों के सामने खुलकर नहीं खेल पाई.
भारत की लगातार तीसरी जीत