छैया-छैया गाने को रीक्रिएट नहीं किया जाना चाहिए
डांसिंग दीवा मलाइका अरोड़ा को साल 1998 में आया गाना छैया-छैया से प्रसिद्धि मिली थी. वहीं अभिनेत्री का मानना है कि आज कल रीमिक्स के ट्रेंड में ए. आर. रहमान के इस कंपोजिशन को फिर से रीक्रिएट नहीं किया जाना चाहिए.